3900-new-corona-cases-registered-in-the-last-24-hours-195-dead

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ( Corona Virus) के 3900 नए मामले दर्ज हुए हैं और 1020 लोग ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है. ये भारत में कोरोना (COVID19) की शुरुआत से लेकर एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वही संक्रमण के मामले बढ़कर 46 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. इनमें से 32 हज़ार से अधिक लोग मेडिकल सुपरविज़न में हैं. 12 हज़ार से अधिक लोग ठीक हुए हैं. वहीं 1568 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार देश में रिकवरी रेट 27.41% है.

भारत में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र (Corona in Maharashtra) में हैं. यहाँ संक्रमण के 14541 मामले हैं. अब तक 583 लोगों की मौत हो चुकी है और 2465 लोग ठीक हो चुके हैं.

दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 3 लाख के करीब

दुनिया भर में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 51 हज़ार पार कर चुका है. कोरोना वायरस (Corona Virus In World) के कारण सबसे अधिक मौतें अमरीका में हुई हैं. यहां 11 लाख 80 हज़ार लोग इससे संक्रमित हैं जबकि 68,920 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमरीका  (Corona In America) का कहना है कि कोरोना संबंधित राहत पैकेज के कारण उसका बजट बढ़ गया है और उसे दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 30 खरब डॉलर कर्ज़ लेना होगा. अमरीका के बाद कोरोना संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या स्पेन (Corona In Spain) में हैं, जहां 2 लाख 18 हज़ार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं

You May Also Like  Corona Virus : 24 घंटे देश में 57 जानें गई
Corona से पहले Spanish Flu से हुई थी 10 करोड़ मौत

कोरोना वाइरस संक्रमण ( Corona Virus)- प्रथम विश्वयुद्ध के बाद (1918-20) भी दुनिया में H1N1 वाइरस का संक्रमण हुआ और जिसने एक महामारी का रूप लिया था, जिसे तब ‘स्पेनिश फीवर’ (Spanish Fever) के नाम से जाना गया। जिससे दुनिया के 50 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे और 10 करोड़ के करीब मारे गए थे।

वह महामारी लाहौल-स्पिती तक भी फेल गई थी। उस महामारी ने कुल्लू, लाहौल और स्पिती में भी व्यापक जानी नुकसान किया था। इसे अपने यहां ‘जंगी बुखार’ यानि लड़ाई का बुखार का नाम दिया गया था।