भारत माता की जय से पहले
उस मां की जय बोलूंगा
जो किसी के
जूठे वर्तन धोती है;
जो किसी का
मेला उठाती है।

भारत माता की जय से पहले
उस मां की जय बोलूंगा
जो राजपथों को
बुहारती है;
जो सड़क किनारे
पत्थर कूटती है।

भारत माता की जय से पहले
उस मां की जय बोलूंगा
‘अंडर गारमेंट’ न धोने पर
जो सरकारी नौकरी से
निकाल दी जाती है;
जो जिंदा रहने के लिए
शरीर बेचती है।

भारत माता की जय से पहले
उस मां की जय बोलूंगा
जो देश भक्तों की
हवस का शिकार बनती है;
जो शर-ए-बाज़ार
नीलाम होती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *