अदब से गर्दन झुकाये खड़ा हूं
लेकिन मैं मुर्दा नहीं हूं।
तुम्हारी खिलाई अफीम के
नशे में
सदियों से चुपचाप
बेसुध लेटा पड़ा हूं
लेकिन मैं मुर्दा नहीं हूं।
तुम्हारे दिखाये हुए
डर के डर में
जन्म-2 से बेबस
दुबका पड़ा हूं
लेकिन मैं मुर्दा नहीं हूं।
तुम्हारे लगाये गए
सामाजिक, आर्थिक
सांस्कृतिक, शैक्षिक
प्रतिबंधों के कारण
मूर्छित पड़ा हूं
लेकिन मैं मुर्दा नहीं हूं।