नई दिल्ली, 1 फरवरी 2025 – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में #UnionBudget2025 पेश करते हुए आयकर स्लैब में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।

मुख्य बिंदु:

र-मुक्त आय सीमा बढ़ी: अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय कर-मुक्त होगी, जो पहले 7.75 लाख रुपये थी।

नया कर स्लैब: 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आय पर अब 25% कर लगेगा, जबकि 20 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% कर लागू रहेगा।

नए आयकर स्लैब:

आय (रुपये में) कर दर (%)
0 – 12,00,000 शून्य
12,00,001 – 15,00,000 20
15,00,001 – 20,00,000 25
20,00,001 से अधिक 30

इन परिवर्तनों का उद्देश्य मध्यम वर्ग के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाना और उपभोग को प्रोत्साहित करना है, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

प्रतिक्रियाएँ:

विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों ने इन कर कटौतियों का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे उपभोग में वृद्धि होगी, जो आर्थिक विकास में सहायक होगी।

#UnionBudget2025 #IncomeTaxReforms #MiddleClassRelief #EconomicGrowth

You May Also Like  दिल्ली पुलिस ने आरोपी रोहित तोमर के ASI पिता को किया सस्पेंड