मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के लोखंडवाला स्थित ग्रीन एकर्स वाले घर पर घरेलू कामकाज करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Virus) निकला है. यह जानकारी सामने आते ही बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के फैन्स बेहद चिंतित हो गए थे. इसको देखते हुए तत्काल बोनी कपूर ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया है.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की ओर से जारी ऑफिशिल जानकारी में बताया गया है कि चरण साहू नाम के 23 वर्षीय शख्स को कोरोना (Corona Virus) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इस शख्स की तबीयत शनिवार शाम से ठीक नहीं लग रही थी जिसके बाद कपूर परिवार ने उन्हें टेस्ट के लिए भेजा और उन्हें आइसोलेशन में रखा। जैसे ही ये मामला सामने आया तो उनके परिवार ने सोसायटी प्रशासन और बीएमसी को इस बारे में जानकारी शेयर कर दी। फिलहाल वह क्वारंटाइन में हैं.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कहा, “हम मेडिकल टीम द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन कर रहे हैं. मैं महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार और बीएमसी का तत्कालिक तौर पर हमारा ध्यान देने के लिए शुक्रवार हूं. हम बहुत संजीदगी से बीएमसी के निर्देशों का भी पालन कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे घर में काम करने वाला चरण भी जल्द ही ठीक हो जाएगा.”
अपने बच्चों को लेकर सोशल मीडिया जताई जा रही चिंता पर बोनी कपूर ने कहा, “बच्चे मेरे साथ ही हैं. वे सभी ठीक हैं. मेरे स्टाफ के अन्य सदस्य भी एकदम ठीक हैं. अभी हममें से किसी में भी कोई लक्षण नजर नहीं आया है. अहम बात ये है कि लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही हम अपने घर में बंद हैं. हम बाहर कहीं नहीं गए हैं.”
टेस्ट के बाद से उसे क्वारंटाइन किया गया था. जांच रिपोर्ट में आने के बाद बोनी ने सोसायटी अथॉरिटीज को सूचित कर दिया है. अब बीएमसी और राज्य सरकार का प्रशासन मामले में सक्रिय होते हुए चरण साहू को राज्य सरकार के क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर समेत परिवार में काम करने वाले दूसरे लोगों का भी टेस्ट किया गया है. हलांकि बोनी कपूर के मुताबिक उन्हें या उनकी बेटियों या फिर परिवार में काम करने वाले दूसरे स्टाफ में अभी कोई लक्षण नज़र आ रहे हैं, लेकिन 14 दिन के लिए बोनी कपूर और परिवार घर पर सेल्फ क्वारंटाइन रहेगा. बोनी कपूर का कहना है कि वह इस घटना की जानकारी इसलिए दे रहे हैं ताकि लोगों में गलत जानकारी के साथ कोई अफवाह न फैले.