मदर्स डे साल 2020 में कब है (Mother’s Day 2020 Date) अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि 10 मई (10 May) रविवार को मातृ दिवस 2020 (Mothers Day 2020) मनाया जाएगा. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि मदर्स डे कब है (When Is Mother’s Day) क्योंकि मातृ दिवस (Mother’s Day) हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है.
पिछले साथ मदर्स डे 12 मई को मनाया गया था. 10 मई को ‘मदर्स डे’ है. इसकी शुरुआत को लेकर विशेषज्ञों में मतभेद है, जिसके चलते यह कई देशों में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है. इस मौके पर बच्चे अपनी मां के साथ खास पल बिताएंगे. कोई उन्हें गिफ्ट दे रहा होगा तो कोई उनकी ममता को पंक्तियों के जरिए साझा कर रहा होगा.
इस खास दिवस को मनाने के लिए बच्चे अलग-अलग तरीके अपनाएंगे. आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि मदर्स डे की शुरुआत कब और कहां से हुई. मां बच्चों की देखभाल और फिक्र तो करती है लेकिन खुद की देखभाल करना भूलल जाती है ऐसे में आपका भी तो फर्ज बनता है मां की सेहत की फिक्र करना. सेहतमंद रहने के लिए आप मां को कुछ योगासन के बारे में बता सकते हैं.
कब और क्यों मनाया जाता है मदर्स डे | When And Why Mother’s Day Is Celebrated
मदर्स डे की तिथि को लेकर दुनियाभर में हमेशा ही मतभेद रहा है. मदर्स डे बोलीविया में 27 मई को मनाया जाता है. इसकी वजह 27 मई, 1812 की क्रांति है, जिसमें स्पेन की सेना ने बॉलीविन महिलाओं की नृसंश हत्या कर दी थी, जो आजादी के लिए लड़ रही थीं. उन महिलाओं के सम्मान में 27 मई को ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है. वहीं, ग्रीस के लोग अपनी मां के प्रति स्नेह और सम्मान के लिए इस पर्व को हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाते हैं. भारत में भी इसी तिथि को मदर्स डे मनाया जाता है.
मदर्स डे का एक और इतिहास भी है कहा जाता है कि 1912 में मदर्स डे की शुरूआत अमेरिका से हुई. एना जार्विस नाम की अमेरिकी कार्यकर्ता अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. जिसे बाद में 10 मई को पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा.
अमेरिका में कब मनाया जाता है
अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने 9 मई 1914 को एक कानून पारित किया, जिसमें मई महीने के दूसरे रविवार को ‘मदर्स डे’ मनाने की बात की गई थी। उस समय से हर साल ‘मदर्स डे’ मनाया जाता है। भारत और कनाडा में भी अमेरिका की तर्ज पर ‘मदर्स डे’ मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यूरोप के कई देशों में इसे मदरिंग डे के रूप में मनाया जाता है।