नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने F3 प्लस के बाद भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ओप्पो F3 को 19,999 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है जो कि ड्यूल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि, ओप्पो F3 पिछले महीने भारत में लॉन्च किए गए ओप्पो F3 प्लस का स्टैंडर्ड वर्जन है।
सेल्फी लवर्स के लिए यह फोन अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत ही इसका कैमरा है जिसमें फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 16 और 8 मेगापिक्सल का दो फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में लगे दो सेल्फी कैमरा में से एक वाइड ऐंगल कैमरा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। जो ड्यूल पीडीएएफ और अपर्चर f/2.2 से लैस है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। F3 में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 4G वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। पावर देने फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में फोन में ड्यूल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी शामिल हैं। डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जी सेंसर और ई-कंपास इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इसका डाइमेंशन 153.3×75.2×7.3 मिलीमीटर और वजन 153 ग्राम है।