कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां सोमवार को पाकिस्तान जायेंगे। पाकिस्तान प्रवास के दौरान वे भारतीय कैदी से मुलाकात करेंगे। कुलभूषण जाधव को अप्रैल में जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में पाकिस्तान ने अपहरण कर लिया था।

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने आज कहा कि पत्नी और मां वाणिज्यिक उड़ान से पाकिस्तान पहुंचेंगे और उसी दिन वापस चले आयेंगे। विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक ट्वीट में बताया कि भारतीय उप उच्चायुक्त इस दौरान साथ रहेंगे।

पाकिस्तान ने बुधवार को इस्लामाबाद आने के लिए जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया था। पाकिस्तान ने जाधव को राजनयिक संपर्क सुविधा देने के भारत के अनुरोध को बार-बार ठुकराया है।

उसका कहना है कि जाधव की बलूचिस्तान से गिरफ्तारी हुई। लेकिन भारत ने साफ कहा है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया जहां वह नौसेना से अवकाश लेने के बाद से कारोबार के सिलसिले में आता-जाता था।

You May Also Like  दिल्ली में भी खुलेंगी सब दुकानें, पर इनके लिए करना होगा इंतज़ार