रेसलर बबीता फोगाट ने कोरोनावायरस  और तबलीगी जमात को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. दरअसल बबीता फोगाट ने दिल्ली में कोरोना वायरस फैलने की वजह तबलीगी जमात को ठहराया था. अब हाल ही में रेसलर बबीता फोगाट ने एक वीडियो पोस्ट करके ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि वह धमकी देने वालों से डरती नहीं हैं, वह कोई जायरा वसीम नहीं हैं, जो डर कर घर बैठ जाएंगी. अब इस पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर  का रिएक्शन आया है.

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रेसलर बबीता फोगाट  के वीडियो पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “बबीता जी यह आंकड़ें भी देखें! क्या इन लाखों भक्तगण के कोरोना टेस्ट हुए हैं? कृपया इसपर भी टिप्पणी दें! और तबलिगी जमात के प्रोग्राम को दिल्ली पुलिस ने प्रमीशन क्यूं दी. यह सवाल भी उठाएं! बाकी आपके फैन तो हम हैं ही.

इससे पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल  का ट्विटर अकाउंट आपत्तिजनक कमेंट्स की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था । रंगोली पर आरोप था कि उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ गलत कमेंट किया है। अब इस मामले पर कंगना का बयान भी सामने आया है।

कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा है- मेरी बहन रंगोली ने जो ट्वीट किया था उसमें साफ लिखा था जो लोग डॉक्टरों पर पत्थरबाजी कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए। लेकिन फराह अली खान और रीमा कागती ने जो दावा किया है वह झूठा है। रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी मुस्लिमों को टारगेट नहीं किया। अगर कोई ये साबित करता है तो मैं और रंगोली सामने से आकर माफी मांगेंगे।

You May Also Like  Karnataka is Naxal Free: 18 साल से फरार नक्सली ने किया सरेंडर

कंगना ने आगे कहा- हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं मानते कि हर मुस्लिम आतंकवादी है। हर मुस्लिम पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हमला नहीं करते। मैं केंद्र सरकार से अपील करना चाहूंगी कि ये जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो यहां का पैसा खाकर हमारी ही कश्ती में छेद कर रहे हैं, ऐसे प्लेटफॉर्म्स का दाना-पानी बंद करना चाहिए।