महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गये। शाम छह बजे तक महाराष्‍ट्र में जहां 60 प्रतिशत मतदान होने की खबर है वहीं हरियाणा में 65 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

महाराष्‍ट्र में 288 और हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान हुआ। उप निर्वाचन आयुक्‍त संदीप सक्‍सेना ने नई दिल्‍ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अन्तिम जानकारी मिलने पर मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

अन्‍य उप निर्वाचन आयुक्‍त उमेश सिन्‍हा ने कहा कि दोनों राज्‍यों में मतदान आमतौर पर शान्तिपूर्वक और सुचारू रूप से सम्‍पन्‍न हुआ। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र के नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में भी शान्तिपूर्वक मतदान हुआ।

लोकसभा की दो सीटों और 17 राज्‍यों की 51 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गये।

सिन्‍हा ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग का दल शीघ्र ही वहां जायेगा।

You May Also Like  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3900 नए मामले दर्ज, 195 की मौत