‘बोइस लॉकर रूम’ (Bois Locker Room) ग्रुप में चैट मामले के संबंध में पुलिस (Delhi Police) ने एक स्कूली छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. उसके मोबाइल को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल (Cyber Cell of Delhi Police) ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही चैट ग्रुप के सभी 20 सदस्यों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने कहा है कि इन सबकी जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि ‘बॉयज लॉकर रूम’ ( Boys Locker Room) ग्रुप में दक्षिणी दिल्ली के चार या पांच स्कूलों के कक्षा 11 और 12 के छात्र शामिल थे. ये सभी स्कूली छात्र रेप, सेक्स और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा किया करते थे.
पुलिस के साइबर-क्राइम डिवीजन ने इस ग्रुप की चैंटिंग के विवरण को लेकर फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम (Instagram) को भी लिखा है. इस मामले पर इंस्टाग्राम की सफाई भी आ गई है. इंस्टाग्राम ने मंगलवार को कहा कि विवाद के बाद उसने अपने प्लेटफॉर्म से इस चैट को हटा दिया है और उसने इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से लिया है और उसका मानना है कि यूजर्स को सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए.
सोमवार को दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) ने पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी कर इस मामले में जवाब मांगा था.
रविवर को यह विवादित और हर किसी को हैरान करने वाला मामला सामने आया था जब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘बोइस लॉकर रूम’ की चैंटिंग के स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट किए थे… ये स्क्रीनग्रेब दिल्ली के शीर्ष स्कूलों के कुछ छात्रों के थे…. जिसमें कुछ स्कूली छात्राओं के फोटोज उनकी सहमति के बिना पोस्ट किए गए थे और आपत्तिजनक कमेंट्स किए गए थे.
इस मुदृदे को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #BoysLockerRoom के साथ बड़ी संख्या में पोस्ट करके अपनी चिंता का इजहार किया. स्क्रीनशॉट्स पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स के अनुसार, “बोइस लॉकर रूम” के सदस्यों ने उन महिलाओं की निर्वस्त्र तस्वीर फोटो लीक करने की धमकी दी, जिन्होंने उन्हें रिपोर्ट किया और एक दूसरा ग्रुप बनाया.
Bois Locker Room के सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने के बाद #GirlsLockeRoom नाम से भी हैशटैग दिखाई दिया इसमें लड़कियों के ग्रुप की चैटिंग को दिखाया जा रहा है जिसमें लड़कों और लड़कियों के शरीर को लेकर कई तरह की टिपड़ियाँ की गयी थी अब लोग दोनों ही तरह के ग्रुप्स के होने पर बच्चों के दिमाग पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को लेकर चिंतित हैं