बीते दिनों #Metoo मूवमेंट चर्चा में रहा. जब हॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने राज़ खोले तो कई बड़े नाम सामने आए. ये चिंगारी पाकिस्तान तक पहुंची और मीशा शफी ने मशहूर सिंगर अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. बॉलीवुड में भी एक्ट्रेसेज समय-समय पर इस मामले पर बोलती आई हैं. अब इस कड़ी में ‘आशिक बनाया आपने’ फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का नाम जुड़ा है.
अब जब तनुश्री ने दस साल पुराना एक्सपीरियंस शेयर किया तो बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर का नाम सामने आया. तनुश्री का आरोप है कि साल 2009 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया.
इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, इस बारे में सभी जानते थे. लेकिन किसी ने ना कुछ कहा और ना कुछ किया. उन्होंने कहा, सभी जानते हैं कि नाना पाटेकर शुरुआत से महिलाओं के साथ किस तरह से पेश आते हैं. इंडस्ट्री के लोग उनका बैग्राउंड जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेसेज की पिटाई तक की है. उन्होंने एक्ट्रेसेज को मोलेस्ट किया है. महिलाओं के साथ उनका बर्ताव कभी ठीक नहीं रहा. लेकिन किसी ने उनकी खबर नहीं छापी.
तनुश्री ने कहा, हॉलीवुड में #Metoo मूवमेंट एक साल पहले हुआ है. लेकिन भारत में ये सालों पहले हो चुका था. शायद इस देश के इतिहास में मीडिया के क्षेत्र से मैं पहली महिला हूं जो इस मामले पर सामने आकर बोल रही है.
तनुश्री ने बताया कि नाना पाटेकर ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान भी उनके साथ बद्तमीजी की थी. तनुश्री के मुताबिक नाना पाटेकर ने उन्हें हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा था और इसके बाद कोरियोग्राफर से वहां से हटने को कह दिया और खुद डांस सिखाने लगे. तनुश्री ने दावा किया कि नाना पाटेकर उनके साथ एक इंटिमेट सीन भी करना चाहते थे.
साभार;news18