नई दिल्ली: आईफोन 8 की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। Deutsche बैंक के विश्लेषक ने ValueWalk की रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि आईफोन 8 को 2017 में लॉन्च नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, की कंपोनेनट्स की कमी और तकनीकी दिक्कतों के चलते इस फोन की लॉन्चिंग में देरी हो रही है। हालांकि, इस रिपोर्ट में भी फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

ValueWalk में पिछले हफ्ते छपी एक खबर के मुताबिक, पैकेजिंग मैटेरियल के ऑर्डर में कमी के चलते आईफोन 8 को इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। वहीं, इससे पहले फॉर्च्यून ने तकनीकी विश्लेषक मिंग चीन कुओ के हवाले से लिखा था, “इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की तकनीकी जटिलता बढ़ गई है।”

इससे पहले आई भी फोन की लॉन्चिंग में देरी को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईफोन के डिस्प्ले में कर्व्ड OLED पैनल की लेमिनेशन प्रक्रिया में तकनीकी दिक्कत और 3D सेंसिंग सिस्टम आने के चलते फोन नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

फॉर्च्यून मैग्जीन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि एप्पल अपने इस नए आईफोन को सितंबर में पेश करने वाली थी, लेकिन अब खबर है कि इस नए फोन को नवंबर तक बाजार में उतारा जा सकता है। यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए OLED स्क्रीन की तकनीकी जटिलता के कारण हो रही है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

You May Also Like  बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें - मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जरूरी