Sadprayas

गरीब जरूरमंदों को ‘हंस कल्चर सेंटर’ ने वितरित किया जरूरी सामान

रुद्रप्रयाग. गरीबों और जरूमंदों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के तत्वाधान में रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनी जनपद के वैरागण गांव में माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज की प्रेरणा से गरीब एवं जरूरमंद लोगों को सोलर लाइट, कान की मशीनें, कंबल एवं स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए. रूद्रप्रयाग के वैरागण गांव में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद हंस कल्चर सेंटर के सचिव चंदन सिंह भंडारी, हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी प्रदीप राणा, कार्यकर्ता दिनेश कंडारी, जय किशन भट्ट एवं डी.एस.नेगी ने गरीब जरूरमंद लोगों को यह सामान वितरित किया.

इस मौके पर हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के सचिव चंदन सिंह भंडारी ने बताया कि माताश्री मंगला एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से देशभर में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कई योजनाओं पर काम हो रहा हैं. इसी कड़ी में आज यहाँ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसके तहत माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोले जी महाराज की प्रेरणा से ग़रीब जरूरतमंद लोगों को सोलर लाइट, कान की मशीनें, कंबल एवं स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए हैं.

हंस कल्चर सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी प्रदीप राणा ने इस मौक़े पर कहा की माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोले जी महाराज जिस तरह से ग़रीब और जरूरमंद लोगों तक मदद पहुँचा रहे हैं, यह बहुत ही सराहानीय हैं. माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोले जी महाराज जिस तरह से ग़रीब और जरूरमंद लोगों के साथ उनके हितैषी बनकर खड़े हैं. यह विश्व सेवा मंच श्रेयकर है. जो उनके सेवा मार्ग को विश्व मानचित्र पर नये रंग में प्रस्तुत भी कर रहा हैं. यह हम सबके लिए गर्व की बात हैं. इस मौक़े पर रूद्रप्रयाग जनपद के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

Exit mobile version