Bharti Singh Arrested

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Arrested) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को 86 दशमलव 5 ग्राम कैनबिस (भांग)  रखने पर गिरफ्तार किया है। दम्‍पती को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत आज गिरफ्तार किया गया। उन्‍हें कल अवकाशकालीन अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथि‍त इस्‍तेमाल के सिलसिले में एनसीबी द्वारा चल रही जांच के तहत उनके घर की तलाशी ली गई थी।

अर्जुन रामपाल से भी हो चुकी है पूछताछ

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से ड्रग्स केस के एक मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 13 नवंबर को को करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी। एनसीबी की पूछताछ के बाद रामपाल ने संवाददाताओं से कहा था कि ड्रग्स से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरे आवास पर जो दवाइयां मिली थी, उसकी पर्ची मेरे पास है और पर्ची को एनसीबी अधिकारियों को सुपुर्द किया जा रहा है।

वहीं, अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल बार्टल को 12 नवंबर को पूछताछ के बाद एनसीबी ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। अभिनेता के बांद्रा में आवास पर छानबीन के बाद एनसीबी ने रामपाल और उनकी पार्टनर डेमेट्रिएडेस को तलब किया था। एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने के साथ ही रामपाल के वाहन चालक से भी पूछताछ की थी। एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से आधिकारिक सूचना मिलने के आधार पर हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के ड्रग्स लेने और रखने के मामले जांच शुरू की है।

You May Also Like  राजनाथ की सख्ती के बाद लड़की को पीटने वाला ASI का बेटा गिरफ्तार